रक्तदान कर घर सुलतानपुर फाउंडेशन ने अपने साथियों को दी श्रद्धांजलि–
सुल्तानपुर।(आरएनएस)घर सुलतानपुर फाउंडेशन के दो सदस्य शरद शर्मा एवं धीरेंद्र सिंह भपटा का निधन विगत वर्ष नवम्बर माह में हो गया था।फाउंडेशन की टीम ने उनकी स्मृति में जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक सुलतानपुर में रक्तदान शिविर आयोजित किया।शिविर का उद्घाटन श्रीमती मनीषा सिंह व डॉ दीपक गोयल ने किया ।जिसमे राणा प्रताप डिग्री कालेज , के एन आई के छात्रों सहित घर सुलतानपुर फाउंडेशन के सदस्यों ने रक्तदान किया ।शिविर में 20 लोगो ने रक्तदान किया व अगली बार रक्तदान के लिए 50 लोगों ने पंजीकरण कराया। शिव प्रसाद वर्मा ने कैम्प में आये सभी रक्तदानियों का स्वागत किया व पहली बार रक्तदान करने आई युवतियों के विशेष सम्मान किया । रक्तदान शिविर में प्रह्लाद गुप्ता , नितिन मिश्रा , पंकज तिवारी , हिमांशू , हर्ष , सौरभ , सूरज डॉ अनूप मिश्रा संजय सिंह , मौजूद रहे।