राष्ट्रीय फाइलेरिया नियंत्रण के तहत बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली


गोला गोकर्णनाथ-खीरी।(आरएनएस) शहर के मिल रोड स्थित स्थानीय विद्यालय श्री गुरु नानक कन्या इंटर कॉलेज मेर राष्ट्रीय फाइलेरिया नियंत्रण के तहत बीते दिवस छात्राओं को फाइलेरिया निवारण संकल्प कराया गया तथा जन जागरूकता हेतु नगर के प्रमुख मार्गों पर रैली निकाली गई। रैली में शामिल छात्राओं ने स्वास्थ्य संबंधी नारे लगाते हुए चल रही थी।प्रधानाचार्या डा० पूनम बर्मा ने एम डी ए के विषय में बच्चों को बताते हुए कहा की फाइलेरिया एक ऐसी बीमारी है जिसकी जांच रात 9ः00 बजे से 12ः00 के मध्य ही होती है। इसकी जांच के लिए पूरे जनपद में अभी तक आठ केंद्र कार्यरत है।रैली में श्रीमती अनीता रानी सहगल .श्रीमती मनप्रीत कौर. सुश्री ज्योति दिवाकर आदि शिक्षिकाएं छात्राओं के साथ रैली मे चल रही थी