महमूदाबाद( सीतापुर )(आरएनएस)थाना परिसर में पुलिस झंडा दिवस मनाया। कोतवाल अरुण कुमार द्विवेदी ने सभी पुलिसकर्मियों को डीजीपी का संदेश सुनाते हुए उन्हें कर्तव्य निष्ठा की शपथ दिलाई। शनिवार को थाना परिसर में पुलिस झंडा दिवस पर कोतवाल अरुण कुमार द्विवेदी ने ध्वजारोहण किया। कोतवाल ने बताया कि 23 नवंबर 1952 को देश के प्रथम प्रधानमंत्री द्वारा उप्र पुलिस एवं पीएसी को ध्वज प्रदान किया गया था। यह ध्वज पुलिस के लिए गौरवशाली इतिहास का भी प्रतीक है। कहा कि हम सभी लोग पीड़ितों, निर्बलों की रक्षा करने तथा दुष्टता का नाश करने हेतु वर्दी धारण करते है। इस दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों को कर्तव्य निष्ठा की शपथ भी दिलाई।वही सभी पुलिस कर्मियों ने अपनी अपनी वर्दी पर झण्डा का स्टीकर लगाया!
पुलिसकर्मियों ने मनाया झण्डा दिवस, ली शपथ