फर्रूखाबाद संवाददाता।(आरएनएस) प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के बैनर तले पार्टी के जिलाध्यक्ष अनस सिद्दीकी व प्रदेश सचिव विश्वास गुप्ता के नेतृत्व मंे मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक तीन सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपकर फर्रूखाबाद जिले से गंगा एक्सप्रेस-वे निकाले जाने की मांग की।
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के जिलाध्यक्ष अनस सिद्दीकी, जिला महासचिव सिराज खान, प्रदेश सचिव प्रदीप यादव, विश्वास गुप्ता, जिला महासचिव डाॅ0 अकरम शेख, राष्ट्रीय सचिव महिला सभा नीलम सिंह, नगर अध्यक्ष कमालगंज अरीब खान, नगर अध्यक्ष फतेहगढ़ निहाल खान सुरेन्द्र यादव आदि ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक तीन सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह को सौंपा। ज्ञापन में दर्शाया गया कि मा0 मुख्यमंत्री द्वारा जिले को जो ढेर सारी सौंगाते दी गयी उनमें गंगा एक्सप्रेस-वे मुख्य घोषणा भी फर्रूखाबाद की जनता ने की थी। फर्रूखाबाद की जनता ने उसका स्वागत किया। जैसे कि हमें ज्ञात हुआ कि गंगा एक्सप्रेस-वे फर्रूखाबाद से न निकलकर शाहजहांपुर से निकालने की योजना है। हम सभी इसका विरोध करते है। उन्होंने दर्शाया है कि फर्रूखाबाद में सेना के तीन ट्रेनिंग सेन्टर है जो कि आर0आर0सी0, सिकलाई, जाट इस देश में सबसे बड़े सेना में प्रशिक्षण केन्द्र है। पूरे देश के सैनिकों का आवागमन रहता है। देश की रक्षा प्रणाली मजबूत हो इसके लिये यहां से गंगा एक्सप्रेस-वे का निकाला जाना अति आवश्यक है तथा फर्रूखाबाद में आलू, तम्बाकू, जरदोजी, छपाई के कार्य का देश के विकास में बड़ा योगदान है। साथ ही डाॅ0 रामनोहर लोहिया जी ने चाइना बार के चलते सन् 1963 में पांचालघाट सिथत गंगापुल का निर्माण कराया था। जिससे उस समय फौज को लड़ाई के लिये साजो सामान ले जाने में आसारी हो। अति विषम परिस्थितियों में आने से पहले गंगा एक्सप्रेस-वे का फर्रूखाबाद से होकर निकाला जाना अति महत्वपूर्ण हो जाता है। प्रसपा नेताओं ने कहा है कि हमारी मांगों को 15 दिनों में नहीं माना गया तो हम आंदोलन के लिये बाध्य होंगे, जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी
प्रसपा नेताओं ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर गंगा एक्सप्रेस-वे फर्रूखाबाद से निकाले जाने की मांग। फ