पलियाकलां-खीरी।(आरएनएस) शनिवार को खेतों में पराली व पत्ती जलाने वाले किसानों के खिलाफ जुर्माना, और एफआईआर की कार्रवाई होने से किसान भड़क गए। किसानों ने धरना प्रदर्शन कर जुलूस निकाला और तहसील का घेराव किया। किसानों ने कहा कि चीनी मिल बकाया भुगतान नहीं कर रही हैं और किसानों ने बैंक से जो ऋण लिया है उसकी वसूली को बैंक आरसी काट रही हैं। किसानों ने मांगों को लेकर एसडीएम पूजा यादव को ज्ञापन सौंपा।शनिवार को क्षेत्र के किसानों का गुस्सा फूट पड़ा। सहकरी समिति के अध्यक्ष विकास कपूर की अगुवाई में सैकड़ों की संख्या में किसान सहकारी समिति परिसर में आ पहुंचे और बैठक की। बैठक में किसानों ने शासन प्रशासन पर उनके उत्पीड़न का आरोप लगाया। किसानों का कहना था कि दो सालों से उनका गन्ने का भुगतान रुका हुआ है जिसके बावजूद भी बैंकों उन पर आरसी जारी कर रहीं हैं।आक्रोशित किसानों ने खेत में पत्ती व पराली जलाए जाने के बाद उन पर हो रही कार्रवाई पर भी खासा नाराजगी जाहिर की।किसानों ने कहा कि जब उन्हें भुगतान ही नही मिल रहा तो वह कहां से लेवर लगाकर कहां पत्ती व पराली को ले जाए। उन्हें गेंहू की फसल भी समय से बोनी होती है ऐसे में वह पराली व पत्ती को कैसे खेतों में दफन कर सकते हैं। किसानों ने कहा कि वह सुप्रीम कोर्ट व प्रशासन की मंशा का पूरा आदर करते हैं लेकिन उन्हें कार्रवाई से पहले समय दिया जाना चाहिए।
पराली जलाने जाने पर किसानों के खिलाफ दर्ज एफआईआर के विरूद्ध दिया ज्ञापन