नवोदय विद्यालय के ग्रामीण बच्चों की परीक्षा हुई

लखीमपुर-खीरी। रविवार को नवोदय विद्यालय मैं प्रवेश पाने के लिए आर्य कन्या इंटर कॉलेज में परीक्षा हुई।आर्य कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाध्यापक ज्योति तिवारी ने बताया कि हमारे यहां सुबह की पाली में 599 बच्चों को परीक्षा देनी थी जिसमें 398 बच्चे उपस्थित हुए यह सभी बच्चे ग्रामीण अंचल के बच्चे हैं और एचसीएल फाउंडेशन की तरफ से इन बच्चों की पढ़ाई रहन सहन का पूरा वाहन फाउंडेशन करेगी परीक्षा में लगभग 20 अध्यापिका और 5 सहायक लगे हुए परीक्षा का पूरा कार्यभार परीक्षा प्रभारी सुषमा गौतम देख रही हैं उन्होंने बताया कि श्याम की पाली में 592 बालक आने की उम्मीद है और इस परीक्षा को पास कर जिन पर बालकों तथा बालिकाओं का परीक्षा पास करने के बाद नवोदय विद्यालय में प्रवेश होगा।
गड्ढों में तब्दील हुआ दुधवा के बीच डिगनिया बनकटी मार्ग