सहारनपुर के कस्तूरबा गांधी विद्यालय में मेहंदी प्रतियोगिता का दृश्य।
सहारनपुर।(आरएनएस) चाइल्ड लाइन के तत्वावधान में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में शालू ने प्रथम व हीना ने द्वितीय स्थान हासिल किया। खलासी लाईन स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में चाइल्ड लाईन द्वारा आयोजित डांस, मेहंदी, चित्रकला व गायन प्रतियोगिता में छात्राओं ने प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। मेहंदी प्रतियोगिता में सलमा ने प्रथम, तमन्ना ने द्वितीय, डांस प्रतियोगिता में तानया ने प्रथम, महिमा ने द्वितीय व काजल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चित्रकला प्रतियोगिता में शालू ने पहला, हीना ने दूसरा तथा गायन प्रतियोगिता में सृष्टि ने प्रथम व मुस्कान ने द्वितीय स्थान हासिल किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए वार्डन गुलशन वीरा ने कहा कि जिन बच्चों का बचपन ही समस्याओं से घिरा है, उन बच्चों का भविष्य ही क्या होगा। क्या ये बच्चे बड़े होकर पढ़ेंगे या फिर बाल श्रमिक बनेंगे और समाज व राष्ट्र निर्माण में किस प्रकार अपना योगदान दे सकेंगे। उन्होंने कहा कि आज भी परिवार की आर्थिक विवशताओं के कारण हजारों बच्चे स्कूल की चैकट भी पार नहीं कर सकते और हजारों बच्चे इन्हीं बाध्यताओं के कारण पढ़ाई बीच में ही छोड़ देते हैं जिस कारण ऐसे बच्चों का न तो बौद्धिक विकास होता है और न ही मानसिक विकास। इसलिए हम सबको मिलकर बाल श्रम को जड़ से मिटाना होगा तभी हम बच्चों के अधिकारों को सुरक्षित रख पाएंगे। इस दौरान चाइल्ड लाईन के निदेशक मंसूर हुसैन, मंजू श्रीवास्तव, बबीता सिंह, अनुराधा, पूनम रानी, वीना कुमारी, विमला वती, चारू, दानिश, प्रमोद शर्मा, रोहित आदि मौजूद रहे।
मेहंदी प्रतियोगिता में शालू ने मारी बाजी