तिकुनियां-खीरी।तिकुनियां थाना क्षेत्र के महाराजा अग्रसेन इण्टर में उप चुनाव में प्रबंधक पद पर विराजमान हुए आशीष अग्रवाल उपाध्यक्ष हुए धीरज मित्तल थाना तिकुनियां के महाराजा अग्रेसन में अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष व शह प्रबंधक पद घनस्याम गोयल हुए निरवोध सुबह से ही काफी गहमागहमी के बीच अपने अपने दावे पेस हो रहे थे सभी वोटरों को अपनी तरफ आकर्षित करते हुए प्रत्यासी अपना अपना दांव आजमाइस कर रहे थे सुबह करीब 8 बजे से ही चुनाव में वोटरों ने अपने अपने प्रत्याशियों को व अपने मन पसंद लोगो को वोट दिए जिसमे करीब 3 बजे तक 249 कुल वोटरों में कुल 146 वोट पड़े जिसमें आशीष अग्रवाल को 97 मत मिले जबकि विपक्षी शिव गर्ग को 51 मत मिले जबकि एक ओट अवैध निकला आशीष अग्रवाल ने अपने प्रति द्वन्दी को 46 वोटों से पराजित किया उपाध्यक्ष पद में कुल 149 मतों में शिव हुए विजेता।
महाराजा अग्रसेन इण्टर में उप चुनाव में प्रबंधक पद पर आशीष अग्रवाल उपाध्यक्ष हुए धीरज मित्तल