कोर्ट से स्टे होने पर भी अझुई के रायपुरवा में हो रहा है निर्माण--
कोर्ट से स्टे होने पर भी अझुई के रायपुरवा में हो रहा है निर्माण--

!  कुड़वार पुलिस नही कर रही कोर्ट के आदेश का पालन।

सुलतानपुर।(आ) कोर्ट के आदेश के बाद भी कुड़वार थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत हुई स्थित राय पुरवा गांव में उदय राज यादव की ओर से निर्माण कार्य कराया जा रहा है। थानाध्यक्ष कुड़वार से मिलीभगत कर उदयराज निर्माण कार्य करा रहे हैं। शिकायत के बाद भी कुड़वार पुलिस कोर्ट के स्टे का पालन नहीं करा पा रही है इस बारे में कई बार वादी की ओर से थानाध्यक्ष से मिलकर शिकायत की गई।पर पुलिस ने राजनीतिक दवाब में शिकायत को रफ़ा दफा कर दिया।बुधवार को निर्माण कार्य शुरू हुआ तो डायल 100 ने मौके पर जाकर निर्माण कार्य रुकवा दिया था। इसके बाद ही गुरुवार को विपक्षी उदय राज यादव निर्माण कार्य करा रहे हैं। वादी ईवीएम यादव ने इसकी शिकायत कई बार संपूर्ण समाधान दिवस व थाना दिवस के अलावा उच्च अधिकारियों से की थी। तो उदयराज कुछ दिन के लिए चुप हो गए थे। आरोप है कि अब पुलिस को मोटी रकम निर्माण कर रहे हैं। वादी बीएम यादव ने निर्माण का रोके जाने की मांग डीएम व एसपी से की है।