गोंडा।(आरएनएस) ददुआ बाजार स्थित श्री श्याम मंदिर के प्रांगण में चल रहे भागवत कथा का समापन रविवार की रात श्याम कीर्तन और भंडारे के साथ सम्पन्न हुआ। कथा के आयोजक सत्य प्रकाश श्रीवास्तव ने आये हुए भक्तों को माला पहनाकर स्वागत किया और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
कीर्तन की शुरुआत राजू मित्तल ने गजानंद सरकार पधारो... के भजन से किया। भजन गायक पंकज निगम ने गाया कलयुग में डंका बजता है दोनो देव महान है इक बाबा श्याम है दूजे हनुमान है.. सजा दो घर गुलशन सा.. तालियां बजाओ वीर हनुमान के लिए.. गाया ।उसके बाद प्रयागराज से आयी सुप्रसिद्ध भजन गायिका जूली सिंह ने गाया कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आनो है.. मेरी कुटिया के भाग्य आज खुल जायेगे श्याम आये गे.. अब तो मेरी बाह पकड़ लो ऐ मेरे मोहन.. वो श्याम रे मुझे तेरी जरूरत है.. के साथ धमाल भजनों की लडी लगा दी। धमाल भजनों पर भक्त झूमते नजर आए। इस दौरान आशीष श्रीवास्तव, संदीप श्रीवास्तव, शिल्पी श्रीवास्तव, शुरभि श्रीवास्तवा, शोभा श्रीवास्तव, बीना श्रीवास्तव, प्रीति भावसिहंका, प्रिया भावसिहंका , सुरेश भावसिहंका, मंयक अग्रवाल, गौरव रस्तोगी, गोविन्द जालूका, डा. अजय प्रकाश श्रीवास्तव,राजा शर्मा, परमानंद शर्मा डॉ द्वारिका प्रसाद पाठक, सत्य प्रकाश श्रीवास्तव, बबलू सोनी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। सोमवार को दोपहर मैदानी बाबा आश्रम में लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।
कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आनो है श्याम कीर्तन और भंडारे के साथ भागवत कथा का समापन