जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैंकों एवं एटीएम की सुरक्षा प्रणाली के संबंध में समीक्षा बैठक सम्पन्न

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैंकों एवं एटीएम की सुरक्षा प्रणाली के संबंध में समीक्षा बैठक सम्पन्न
सीतापुर।(आरएनएस) जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैंकों एवं एटीएम की सुरक्षा प्रणाली के संबंध में समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि एटीएम व बैंकों का बिल्डिंग स्ट्रैक्चर मानकों के अनुरूप होनी चाहिये। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने बताया की मुख्यमंत्री बैंकों की सुरक्षा और इसके ग्राहकों के साथ होने वाली ठगी के मामलों में अत्यंत गंभीर हैं, इसलिए सभी बैंकर्स को इसे अत्यंत गंभीरता से लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि बैंकर्स अपनी बैंक शाखा व एटीएम की सुरक्षा के साथ साथ अपने ग्राहकों को भी जागरूक करें। जिससे कोई भी ग्राहक ठगी का शिकार न होने पाए। उन्होंने कहा की ग्राहकों को ऑनलाइन ठगी के विषय में भी पर्याप्त जागरूक किया जाये। इसके अतिरिक्त यदि कोई ग्राहक इस प्रकार की ठगी का शिकार हो जाता है तो उसकी पूर्ण रूप से मदद करें तथा आगे की कार्यवाही में पूर्ण सहयोग भी करें। इसके साथ ही उन्होंने सीसीटीवी कैमरे दुरुस्त कराये जाने तथा अन्य सुरक्षा उपकरणों को समय समय पर चेक करते रहने के भी निर्देश दिए। जिन एटीएम में दरवाजे खराब हैं उनमें दरवाजे ठीक कराये जाने के भी निर्देश जिलाधिकारी ने दिए। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिये कि बैकों द्वारा नकदी का परिवहन रात्रि के समय बिल्कुल भी न हो और साथ ही जो भी नकदी परिवहन का मूवमेंट हो उसकी सूचना संबंधित क्षेत्राधिकारी का अवश्य दें ताकि जरूरत पडने पर क्षेत्राधिकारी मौके पर उपस्थित हो सकें। बैठक के दौरान नगर मजिस्ट्रेट पूजा मिश्रा, जिला विकास अधिकारी राकेश पाण्डेय, लीड बैंक आफीसर सहित सभी बैंकों के जिला समन्वयक संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे