जनवादी नौजवान सभा जिला कमेटी की बैठक
जनौस की बैठक में विभिन्न कार्यक्रमों की बनी रणनीति
अयोध्या।(आरएनएस) भारत की जनवादी नौजवान सभा जिला कमेटी की बैठक जिला संयुक्त सचिव कामरेड आशा तिवारी की अध्यक्षता व जिलासचिव कामरेड शेरबहादुर शेर के संचालन में हुई।बैठक का मुख्य विचारणीय विषय 2019 की सदस्यता लक्ष्य 31 दिसंबर तक पूरा करने,यूनिट कमेटी का गठन करने और 19 दिसम्बर को अमर शहीद अशफाक उल्लाह खान का शहादत दिवस पर गुलावबाड़ी से जेल तक।“साझी शहादत,साझी विरासत “के नारे के साथ मार्च निकाल कर श्रद्धांजलि अर्पित करके बिजली दफ्तर प्रांगण में सभा किया जाएगा जिसमे राष्ट्रीय नेता भी शामिल होंगे। बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश महासचिव कामरेड सत्यभान सिंह जनवादी ने कहा कि काकोरी कांड के अमर शहीद अशफाक उल्लाह खान के शहादत दिवस को बड़ी शिद्दत के साथ मनाया जाएगा।
जिलाध्यक्ष कामरेड धीरज द्विवेदी ने कहा कि इस कार्यक्रम सफल बनाने के लिए “याद करो कुर्बानी“जनजागरण अभियान 20 नवम्बर से 18 दिसम्बर तक पूरे जिले में चलेगा और शहादत दिवस को बड़ी सिद्दत के “साझी शहादत,साझी विरासत “नारे के साथ मनाया जाएगा। 24 नबम्बर को बीकापुर के मोहम्मदपुर में कामरेड राजकली के आवास पर जनवादी महिला समिति की नेता रामवती की अध्यक्षता में 11 बजे से बैठक होगी।
जिलासचिव कामरेड शेरबहादुर शेर ने कहा कि कल 23 नबम्बर को बीकापुर ब्लाक के खजुरहट के मोहम्मदपुर ग्राम में जनवादी महिला समिति की ब्लाक नेता रामकली के आवास पर जनवादी महिला समिति की ब्लाक अध्यक्ष कामरेड रामवती की अध्यक्षता में 11 बजे से बैठक व सभा होगी।जिसमें जनौस के सभी नेता माकपा नेता शामिल होंगे।
बैठक में जिलाउपाध्यक्ष कामरेड आलोक पाठक, कामरेड शिवधर द्विवेदी,कामरेड भानू कश्यप,जिला प्रभारी कामरेड विश्वजीत सिंह राजू,मंडल प्रभारी कामरेड विनोद सिंह,संयुक्त सचिव कामरेड आशा तिवारी,कामरेड पूजा शर्मा,कामरेड राजकली,कामरेड रामवती,कॉमर्स पल्लन श्रीवास्तव,कामरेड आनंद सिंह,कामरेड लतीफ, कामरेड इकबाल खन्ना मौजूद रहे
जनवादी नौजवान सभा जिला कमेटी की बैठक जनौस की बैठक में विभिन्न कार्यक्रमों की बनी रणनीति