दो को तमंचा, पिस्टल व नशीले पदार्थ के साथ किया गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर।(आरएनएस) जीरो ड्रग्स अभियान के अन्तर्गत थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा ५० हजार रुपये की स्मैक सहित ०२ शातिर मादक पदार्थ तस्कर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से अवैध शस्त्र भी बरामद एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा जनपद में चलाये जा रहे जीरो ड्रग्स अभियान के अन्तर्गत थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा ०२ शातिर मादक पदार्थ तस्कर अभियुक्तों को बघरा मार्किट से गिरफ्तार किया गया। इससे पूर्व भी दोनो अभियुक्त हत्या व हत्या के प्रयास जैसी संगीन धाराओं में जेल जा चुके है। गिरफ्तार अभियुक्तनासिर पुत्र नसीर अहमद फारुकी निवासी मं०नं० १३ मोती महल थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर, नबील पुत्र शादाब खान निवासी म०नं० २७ मोती महल थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर है जिनके कब्जे से ११० स्मैक की पुडिया (कीमत करीब ५० हजार रुपये), ०१ तमंचा मय ०२ जिन्दा कारतूस १२ बोर, ०१ पिस्टल मय ०३ जिन्दा कारतूस ३२ बोर बरामद किया वही एसएसपी अभिषेक यादव ने थाना कोतवाली द्वारा शानदार गुडवर्क करने पर पुलिस की पीठ थपथपाई।
दो को तमंचा, पिस्टल व नशीले पदार्थ के साथ किया गिरफ्तार