म्यूजिक कंपनी टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार की पत्नी दिव्या खोसला कुमार इन दिनों अपने नए म्यूजिक विडियो याद पिया की आने लगी को लेकर सुर्खियों में हैं। दिव्या अपनी ऐक्टिंग, डायरेक्शन, प्रॉडक्शन के साथ-साथ फैशन सेंस और स्टाइलिंग के जरिए भी अपने फैंस और फॉलोअर्स को फैशन गोल्स देती नजर आती हैं। अगर आपको भी शॉर्ट ड्रेसेज पहनने का शौक है तो उसे कैसे बेहतरीन तरीके से कैरी करना है, इसके टिप्स आप दिव्या से ले सकती हैं। दिव्या इन दिनों अपने म्यूजिक विडियो के प्रमोशन्स में बिजी हैं। इसी दौरान दिव्या नजर आयीं ब्लू और गोल्डन कलर की हेवी वर्क वाली शॉर्ट स्कर्ट में जिसे फैशन डिजाइनर सीमा खान ने डिजाइन किया है। स्कर्ट हेवी वर्क वाली थी इसलिए दिव्या ने उसके साथ पफ स्लीव्स वाली फुल स्लीव्स प्लेन वाइट शर्ट को टीमअप कर पहना। साथ में पिंक स्नीकर्स, पोनीटेल और बोल्ड रेड लिपस्टिक में दिव्या बेहद खूबसूरत लग रहीं थीं। दिव्या के इस लुक की बात करें तो उन्होंने ग्रे कलर की शॉर्ट स्कर्ट को ब्लैक कलर के ब्रालेट स्टाइल टॉप और पिंक कलर के फुल स्लीव्स शॉर्ट जैकेट के साथ नजर आयीं। जैकेट पर बना मल्टीकलर वर्क इस ड्रेस की हाइलाइट थी जिसे दिव्या ने ब्लैक कलर की स्टार वाली पेसिंल हील्स और स्ट्रेट हेयर के साथ टीमअप कर पहना था। इन दिनों ब्लैक ऐंड वाइट मोनोक्रोम लुक भी काफी चर्चा में है। इसी मोनोक्रोम ट्रेंड को फॉलो करती नजर आयीं दिव्या खोसला कुमार। दिव्या ने वाइट कलर की शॉर्ट स्कर्ट और मैचिंग वाइट कलर का स्लीवलेस क्रॉप टॉप पहन रखा था जिस पर ब्लैक कलर से पांडा प्रिंट्स बने हुए थे। अपनी इस ड्रेस को दिव्या ने ब्लैक कलर के ब्लेजर और ब्लैक कलर के मैचिंग ग्लैडिएटर शूज के साथ टीमअप कर पहना था। एलबीडी यानी लिटिल ब्लैक ड्रेस भी इन दिनों ट्रेंड में है। एक इवेंट के दौरान दिव्या नजर आयीं वन शोल्डर लुक वाले सीक्वेन ब्लैक कलर के शॉर्ट ड्रेस में। इस ड्रेस के साथ कमर के पास से ब्लैक कलर का लॉन्ग नेट भी अटैच्ड था जो ड्रेस और दिव्या के लुक को और इन्हैस कर रहा था। दिव्या का एक और हॉट लुक नजर आया ब्लैक कलर के इस ड्रेस में। दिव्या ने ब्लैक कलर की फ्रिल वाली शॉर्ट स्कर्ट को मैचिंग ऑफ शोल्डर क्रॉप टॉप लुक के साथ टीमअप कर पहना है। दिव्या की इस ड्रेस को किरण गुप्ता ने डिजाइन किया है जिसे दिव्या ने बेबी पिंक कलर की पॉइंटेड हील्स, पिंक कलर की लिपस्टिक के साथ कैरी किया था। एक और तस्वीर में दिव्या सिल्वर कलर की ब्लिंगी रैप अराउंड शॉर्ट स्कर्ट में नजर आयीं जिसे उन्होंने वाइट कलर के प्लेन गंजी टॉप के साथ टीमअप कर रखा था। साथ में रानी पिंक कलर का फुटवेअर। ब्लैक शॉर्ट्स संग येलो टॉप पहनना हो, वाइट डेनिम स्कर्ट संग ब्लू डेनिम क्रॉप टॉप या फिर सिल्वर कलर की स्कर्ट संग रेड कलर का फ्रंट नॉट टॉप। हर लुक में बेहद खूबसूरत लग रही हैं दिव्या खोसला कुमार
दिव्या खोसला कुमार दे रहीं शॉर्ट ड्रेसेज में हॉट दिखने के टिप्स