धूमधाम सें मनाया गया पुलिस लाइन में झण्डा दिवस
उपमहानिरीक्षक ने ध्वजारोहण के साथ पुलिस लाइन का निरीक्षण किया तथा पुलिस लाइन मे गोष्ठी की
उरई।(आरएनएस) पुलिस लाइन तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में झण्डा दिवस पुलिस उप महानिरीक्षक झांसी परिक्षेत्र झांसी सुभाष सिंह बघेल एवं पुलिस अधीक्षक डा.सतीश कुमार के नेतृत्व में धूमधाम सें मनाया गया। इस दौरान झण्डा दिवस में उपस्थित सभी पुलिसकमिर्यों कों झण्डा दिवस की जानकारी दी गई तथा पुलिस महानिदेशक द्वारा निर्देशित प्रेषित संदेश पत्र भी पढा गया।
नगर क्षेत्र कें चुर्खी रोड पर स्थित पुलिस लाइन में पुलिस उप महानिरीक्षक झांसी परिक्षेत्र झांसी सुभाष सिंह बघेल एवं पुलिस अधीक्षक डा.सतीश कुमार द्वारा झण्डा दिवस मनाया गया। इस दौरान उपमहानिरीक्षक द्वारा पुलिस ध्वज फहराया गया। इसके उपरान्त झण्डा दिवस पर उपस्थित समस्त पुलिस के अधिकारी व कर्मचारियों को पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा भेजा गया प्रेषित संदेश पढा गया। तथा झण्डा दिवस के बारें में जानकारी दी गई। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक डा.अवधेश सिंह, आरआई सहित समस्त पुलिस बल मौजूद रहा।
ध्वजरोहण के उपरांत उप महानिरीक्षक व पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन का निरीक्षण किया तथा वहां की व्यवस्थाओं को देखा एवं रिक्रूट आरक्षियों की चल रही अन्तःकक्षीय विषयों की परीक्षा का निरीक्षण किया। डायल 112 के प्रशिक्षण मे भाग ले रहे कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये तथा पीआरबी वाहनों पर डायल 100 की जगह डायल 112 किया गया। इसके उपरांत उपमहानिरीक्षक झांसी द्वारा पुलिस लाइन सभागार मे जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था व अपराध अभियोजन सम्बन्धी गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमे उन्होंने जनपद के समस्त क्षेत्रीय थाना सर्किलों से आये हुये पुलिस कर्मियों को निर्देश देते हुये कहा कि सभी थानाध्यक्ष अपने अपने क्षेत्रों मे अपराधों पर नियंत्रण रखे तथा अपराधियों पर कड़ी निगाह रखे। जिससे अपराधों पर रोक लग सके। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक डा.अवधेश सिंह, क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार के अलावा समस्त क्षेत्राधिकारी, कोतवाली प्रभारी व थानाध्यक्ष मौजूद रहे।
धूमधाम सें मनाया गया पुलिस लाइन में झण्डा दिवस