चित्रकूट के लिए निकली भरत यात्रा का स्वागत
''जात मनावन रघुबरहिं, भरत सरिस को आज''
ऽ अयोध्या से चित्रकूट के लिए निकली भरत यात्रा
अयोध्या। रामनगरी अयोध्या से चित्रकूट के लिए भरत यात्रा को रवाना किया गया। यह यात्रा भरतकुंड, नंदीग्राम व प्रयागराज होते हुए चित्रकूट जाएगी। सैकड़ों की संख्या में छोटी छावनी मंदिर से संत भरत यात्रा में शामिल हुए। 21 नवंबर को चित्रकूट में भरत मिलाप आयोजित होगा।
भरतकुण्ड स्थित श्री भरत हनुमान मिलन मन्दिर में अयोध्या से पहुंची साधु संतो एवं गृहस्थो से सजी श्री भरत यात्रा को देखने से लगा। ''जात मनावन रघुबरहिं, भरत सरिस को आज'' के भाव कोे लेकर मर्यादा पुरूषोत्तम प्रभु श्रीराम के अनुज भरत जी महाराज एवं शत्रुघ्न महाराज प्रभु श्रीराम को मनाने चित्रकूट की ओर प्रस्थान किये, इस यात्रा को प्रातः अयोध्या स्थित श्री मणिराम दास छावनी अयोध्या से परम पूज्य संत महन्त नृत्य गोपाल दास जी महाराज द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जो स्वयं यात्रा के साथ-साथ भरतकुण्ड तक चल कर आए, भरत यात्रा प्रातः लगभग 10ः15 बजे भरतकुण्ड पहुंची जहां श्रीमती श्यामादेवी राम बिलास अग्रहरि सेवा समिति, जनपद-अयोध्या के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने समिति के अध्यक्ष फूलचन्द्र अग्रहरी के नेतृत्व में तथा भाजपा नेता केशव बिगुलर, बीकापुर विधायक प्रतिनिधि डाॅ. अमित सिंह चैहान, महन्त गिरीश पति त्रिपाठी, रवि तिवारी, शरद शर्मा, वैश्य विनोद जायसवाल, बीकापुर के ब्लाॅक प्रमुख संतोष सिंह, राघवेन्द्र प्रताप तिवारी, प्रवीण सिंह आदि की गणमान्य उपास्थिति में श्री भरत यात्रा का स्वागत माल्यार्पण, पुष्प वर्षा एवं पूजन अर्चन से किया गया।
संस्थान से जुड़े अवधेश अग्रहरि के अनुसार श्री भरत यात्रा के पहुंचने पर संस्थान द्वारा भरत एवं शत्रुघ्न के रूप में सजे स्वरूप का पूजन अर्चन करने एवं परमपूज्य महाराज नृत्य गोपाल दास जी महाराज के पूजन-अर्चन से इस यात्रा के स्वागत कार्यक्रम का प्रारम्भ हुआ। माल्यार्पण, पुष्प वर्षा एवं पूजन अर्चित के पश्चात यात्रा में सम्मिलित गणमान्य संत महन्त कमल नयन दास, महंत रामशरण दास, स्वामी पुरूषोत्तम दास, बाबा अवधेश दास, महन्त कन्हैया दास जी, नेपाल से आए जगतगुरू राम कृष्ण दास जी आदि सैकड़ो संत महन्तो एवं गृहस्थों का स्वागत के पश्चात स्वल्पाहार स्वरूप जलपान के पश्चात स्थानीय नागरिको द्वारा प्रभु भरत एवं शत्रुघ्न की स्वागत आरती के साथ विश्राम के पश्चात अपरान्ह 12ः00 बजे श्री भरत यात्रा अगले पड़ाव के लिए प्रस्थान कर गई। श्री भरत यात्रा का स्वागत भरतकुण्ड पर स्थित मन्दिर के महन्त परमात्मा दास जी, पुष्कर तिवारी, सम्पूर्णानन्द तिवारी, प्रवेश पाण्डेय, कपिल दूबे, राजेश कुमार, मिथिलेश कुमार एडवोकेट, विष्णु कुमार, अरविन्द अग्रहरि, आदित्य, सूरज गुप्ता, चन्दन गुप्ता, गणेश केसरवानी, गौरव अग्रहरि, सियाराम सहित सैकड़ो समाज सेवियों तथा सेवा समिति से जुडे़ श्रद्धालु जन ने किया। स्वागत कार्यक्रम के दौरान पूरा वातावरण ''जय श्रीराम'' भरत जी की जय, शत्रुघ्न लाल की जय, बजरंग बली की जय आदि नारों से गुजायमान रहा।
चित्रकूट के लिए निकली भरत यात्रा का स्वागत ‘‘जात मनावन रघुबरहिं, भरत सरिस को आज