चीनी मिल मार्ग पर सड़क किनारे बिजली के खंभों पर लगे स्लोगन बोर्ड

 

चीनी मिल मार्ग पर लगाए गए सड़क सुरक्षा स्लोगन बोर्ड

 

रामकोट/सीतापुर।(आरएनएस) डालमिया भारत शुगर एण्ड इण्डट्रीज लिमिटेड यूनिट जवाहरपुर के द्वारा डालमिया चीनी मिल जवाहरपुर मार्ग पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए व आम जनता को जागरूक बनाने के लिए जवाहरपुर चीनी मिल से रामकोट तक रोड पर सुरक्षा स्लोगन बोर्ड लगवाये गए। ताकि सडक दुर्घटनाओं के प्रति आम जनता जागरूक हो सके।

 

यूनिट हेड टी एन सिंह ने बताया प्रतिवर्ष लाखों लोगों की जान सड़क दुर्घटना के कारण चली जाती है। इन दुर्घटनाओं में से ज्यादातर दुर्घटनाएँ रोड सुरक्षा से जुड़ी पूर्ण जानकारियाँ ना होने के कारण होती हैं। वाहन चलाने के सभी नियमों के साथ-अन्य कई ऐसी रोड सुरक्षा से जुड़ी चीजें हैं जिन पर ध्यान देना आवश्यक होता है। बच्चों को शुरुआती ड्राइविंग ट्रेनिंग के दौरान इन सभी नियमों को समझाना जरूरी होता है।

 

गन्ना महाप्रबंधक आशीष बंसल ने बताया हमें हमारे समाज के लोगों को रोड सुरक्षा के नियम और जानकारियों के विषय में साझा करना चाहिए। इससे हम प्रतिदिन रोड पर होने वाले दुर्घटनाओं को कम कर सकते हैं। लोगों तक यह जानकारी पहुंचाने का सबसे बेहतरीन माध्यम है सड़क सुरक्षा से जुड़े बेहतरीन स्लोगन बोर्ड।

 

इस कार्य में सहायक अधिशासी निदेशक टी एन सिंह व सुरक्षा प्रबन्धक अनुज सिंह, महाप्रबन्धक गन्ना आशीष बंसल व असिस्टेंट ऑफिसर एडमिन सुधीर सिंह आदि मौजूद रहे।