गोंडा। (आरएनएस)जनपद के शिक्षा क्षेत्र कटरा बाजार में आगामी दो दिवसीय ब्लाक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन बालकराम लघु माध्यमिक विद्यालय रामापुर बनगांव में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि भवानी भीख शुक्ला ने किया। जबकि विशिष्ट अतिथि खंड विकास अधिकारी कटरा बाजार पुष्पा वर्मा रहीं।
कम्पोजिट विद्यालय सेहरिया कला की छात्राओ ने स्वागत गीत सरस्वती वंदना व रंगोली प्रस्तुत किया मौसम परिवर्तन के बावजूद भी छात्र छात्राओं का हौसला क्रीडा स्थल मौजूद रहे। उक्त कार्यक्रम में ब्लाक के 11 न्याय पंचायत की टीम ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का आयोजक खंड शिक्षा अधिकारी अनिल पस्थित रहे। कार्यक्रम स्थल पर प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष रामचंद्र तिवारी, मंत्री इंद्रसेन मिश्र, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष महेश्वर बकस सिंह, मंत्री शरद शुक्ला, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र मिश्र, अटेवा जिला अध्यक्ष अमर यादव, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के ब्लाक मंत्री रवि कुमार तिवारी, प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष मुरली मनोहर, मंत्री शरद शुक्ला, शिक्षा मित्र संघ के ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश तिवारी, अनुदेशक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष रवि यादव, पूर्व संकुल प्रभारी वरिष्ठ शिक्षक जीत बहादुर सिंह, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक मृतक आश्रित शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष मंडल अध्यक्ष उमेश प्रताप मिश्र, संतोष श्रीवास्तव, ओम प्रकाश मौर्य, राम सुंदर शुक्ला, जय प्रकाश, अशोक कुमार द्विवेदी, राम अशीष तिवारी, साकेत मिश्र, रामपाल सिंह, अमित श्रीवास्तव, बालेंद्र तिवारी, कृष्णा यादव, विश्राम सिंह, मंजू लाल, सूर्य प्रकाश त्रिपाठी, व्यायाम शिक्षक, संजय सहित विकास खंड के अधिकांश शिक्षक शिक्षिकाएं अनुदेशक शिक्षा मित्र शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।
ब्लाक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन