भूमि कब्जे से संबंधित शिकायतों का निस्तारण आज ही गांव में जाकर मौके पर करायें:- जिलाधिकारी
टाप 10 अपराधियों एवं आराजक तत्वों पर विशेष नजर रखें:- पुलिस अधीक्षक
हरदोई, सू0वि0, 16 नवम्बर 2019:- थाना कछौना में आयोजित सम्पूर्ण थाना समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी पुलकित खरे ने फरियादियों द्वारा दिये प्रार्थना पत्रों में भूमि पर कब्जे से सम्बन्धित शिकायतों के सम्बन्ध में उपस्थित राजस्व विभाग के लेखपालों एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि भूमि कब्जे से संबंधित शिकायतों का निस्तारण आज ही गांव में जाकर मौके पर करायें और गरीबों के पट्टे की एवं सरकारी भूमि पर कब्जा करने वालों सख्त कार्यवाही करें। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने त्यौहार, अपराध, लम्बित प्रकरण, बीट रजिस्टर आदि को देखा तथा लम्बित शिकायतों के संबंध में राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये लम्बित प्रकरणों का निस्तारण प्राथमिता पर दोनो विभाग के लोग संयुक्त रूप से टीम बनाकर समय पर निस्तारित करें और निस्तारित शिकायतों का अंकन रजिस्टर पर भी करें। थाना दिवस में कुछ लेखपालों की अनुपस्थित पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने उनका एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिये।
थाना समाधान दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वह अपने क्षेत्र के गांव के वर्तमान व पूर्व प्रधान, गणमान्य नागरिकों, कोटेदार आदि के नाम एवं मोबाइल नम्बर अपने पास रखें और समय-समय पर उनसे क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था के संबंध में जानकारी भी करते रहे। उन्होने कहा कि क्षेत्र के टाप 10 अपराधियों एवं आराजक तत्वों पर विशेष नजर रखें और टाप 10 अपराधियों की नियमित थाने पर बुलाकर हाजिरी भी ली जायें। इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने थाने के निरीक्षण में दुर्घटना ग्रस्त एवं अपराध में पकड़ी गयी दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों पर अपराध संख्या तथा दिनांक दर्ज कराने के निर्देश थानाध्यक्ष को दिये तथा थाने की चारदीवार भी बनवाने के निर्देश दिये। निरीक्षण में जिलाधिकारी ने कम्प्यूटर कक्ष, मालखाना, भोजनालय, बंदीगृह आदि को भी देखा। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्ष राय सिंह को निर्देश दिये कि एक सीसी कैमरा थाने के मुख्य गेट पर लगवायें ताकि थाने के बाहर आने-जाने वालों पर नजर रखी जा सके।
भूमि कब्जे से संबंधित शिकायतों का निस्तारण आज ही गांव में जाकर मौके पर करायें:- जिलाधिकारी