सहारनपुर में अंतर महाविद्यालय बास्केटबाॅल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों से परिचय लेते डीआईजी।
सहारनपुर।(आरएनएस) चै. चरणसिंह अंतर महाविद्यालय बास्केटबाॅल प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में डीएवी कालेज बुलंदशहर की टीम ने एमआईईटी मेरठ की टीम को 63-37 के अंतर से हराकर जीत लिया। जेवी जैन डिग्री कालेज में आयोजित चै. चरणसिंह अंतर महाविद्यालय बास्केट बाॅल प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि सहारनपुर परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने खिलाड़ियों से परिचय हासिल करके किया। खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए डीआईजी श्री अग्रवाल ने कहा कि खिलाड़ी को अनुशासन में रहकर खेलना चाहिए। उन्होंने कहा कि अनुशासन से ही खिलाड़ी निखार लाता है। प्रतियोगिता का पहला मैच डीएवी कालेज बुलंदशहर व एमआईईटी मेरठ के बीच खेला गया जिसे डीएवी कालेज बुलंदशहर ने 63-37 से जीत लिया। दूसरा मैच एनआरईसी कालेज खुर्जा व आईपी कालेज बुलंदशहर के बीच खेला गया जिसे आईपी कालेज बुलंदशहर ने 29-12 के अंतर से जीत लिया। तीसरा मैच डीजे कालेज बड़ौत ने 46-22 के अंतर से एमएम कालेज गाजियाबाद को हराकर जीत लिया। चैथा मैच मेरठ कालेज मेरठ ने एनएएस कालेज मेरठ को 27-04 के अंतर से हराकर जीत लिया। जबकि पांचवां मैच डीएवी पीजी कालेज बुलंदशहर ने डीएन कालेज मेरठ को 41-15 से हराकर जीत लिया। इस तरह मेरठ कालेज, डीजे कालेज बड़ौत, आईपी कालेज बुलंदशहर, डीएवी पीजी कालेज बुलंदशहर ने टाॅप चार टीमों में प्रवेश पा लिया। प्रतियोगिता का संचालन मो. यूनुस ने किया।
अंतर महाविद्यालय बास्केट बाॅल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम