अकर्मण्यता में दो सिपाही निलम्बित

 दो सिपाही निलम्बित


जौनपुर। पुलिस अधीक्षक रविषंकर छवि द्वारा राजकीय कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता, अकर्मण्यता बरतने वाले मुख्य आरक्षी शमीम अहमद व आरक्षी जय प्रकाश राम के विरुद्ध निलम्बन की कार्यवाही की गई।  पुलिस विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते 16 नवम्बर  को कस्बा बदलापुर थाना बदलापुर में  शमीम अहमद व  जय प्रकाश राम की कोबरा ड्यूटी लगायी गयी थी, प्रभारी निरीक्षक बदलापुर द्वारा रात्रि में ड्यूटी चेक किया गया तो दोनों कोबरा ड्यूटी में न जाकर बैरक से निकलते हुए पाये गये। डियूटी में न जाने के परिणामस्वरुप कस्बा बदलापुर में एक ज्वैलरी की दुकान में चोरी की घटना  हो गयी, यदि उक्त दोनों कोबरा डियूटी पर तत्पर होते तो चोरी की घटना घटित नही होती। इनके द्वारा राजकीय कर्तव्यों के प्रति बरतने के लिये दोनों  को निलम्बित किया गया है।