कोरबा 25 नवम्बर (आरएनएस)। ढोढ़ीपारा बस्ती में गहरी नींद में सो रहे एक परिवार के मकान में अज्ञात युवक ने आग का गोला फेंका। इस हादसे में महिला बाल-बाल बच गई। उसकी चीख पुकार सुनकर परिवार जाग गया। किसी तरह आग पर काबू पाया गया। घटना की शिकायत सीएसईबी पुलिस चौकी में की गई है।
सीएसईबी चौकी अंतर्गत ढोढ़ीपारा में बेवा भुवनेश्वरी साहू अपनी बूढ़ी मां और दो मासूम बच्चों के साथ रहती है। वह राशन दुकान चलाकर अपने परिवार का जीवन यापन करती है। उसने बताया कि शनिवार की रात 10 बजे दुकान बंद करके पूरा परिवार खाना खाकर सो गया था। रात लगभग एक बजे अज्ञात युवक ने उसके घर मे आग का गोला फेंका। सामने कमरे में सो रही उसकी मां सोलंकी के बिस्तर पर फेंके गए आग के गाले से आग लग गई। महिला आग देखकर चीखने चिल्लाने लगी। आवाज सुनकर बेटी भुवनेश्वरी और दोनों बच्चे जाग गए। तत्काल पूरा परिवार घर से बाहर निकल गया। आसपास के लोगों को जानकारी होने पर आग बुझाने का प्रयास किया गया। आग बुझाने के प्रयास में भुवनेश्वरी भी झुलस गई। घटना की शिकायत वार्ड पार्षद ने सीएसईबी पुलिस से की है। भुवनेश्वरी के मुताबिक रात को दुकान बंद करते समय गुटखा खाने को लेकर कुछ युवकों से कहासुनी हुई थी। शायद उन युवकों ने ही उसे जान से मारने की नीयत से इस तरह का कृत्य किया गया है। समय रहते अगर आग न बुझाई जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था।
अज्ञात युवक ने मकान में आग का गोला फेंका