15 परिवारों का परिवार परामर्श केंद्र पर हुआ समझौता



लखीमपुर-खीरी। अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर हर सप्ताह होने वाले परिवार परामर्श के अंतर्गत रविवार को अपने घरेलू आपसी विवाद के चलते पति पत्नी के लगभग 15 विवाद निपटाए गए।पति-पत्नी के विवाद में गांव सरैया थाना हरगांव जिला सीतापुर की रहने वाली माधुरी का विवाद अपने पति से चल रहा था। वही खमरिया थाना मितौली की रहने वाली रेनू का विवाद अपने पति से चल रहा था, परिवार परामर्श केंद्र पर पहुंचकर इस तरह के 15 परिवार एक दूसरे के साथ हुए और उनको उनके गंतव्य स्थान पर रवाना किया गया इस मौके पर पुलिस अधिकारियों की पत्नियों ने परामर्श केंद्र की श्रीमती सुमन, शवेत्ता,क्षमा टंडन,कुसुम गुप्ता,एडवोकेट कयूम जरवानी, हेड कांस्टेबल नीरज मिश्रा,कांस्टेबल मंजू मौर्या के साथ इन एक दूसरे से अलग हुए परिवारों को मिलाने का सराहनीय कार्य किया।