भुज : द प्राइड ऑफ इंडिया से अजय देवगन के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली दक्षिणी सिनेमा की स्टार अभिनेत्री प्रणीता सुभाष का कहना है कि अजय सेट पर काफी अनुशासन में रहते हैं और उनके साथ काम कर वह खुद को भाग्यशाली मान रही हैं। अभिनेत्री ने कहा, अजय सर सेट पर काफी अनुशासित रहते हैं। बात जब अभिनय की आती है तो उनकी एक्टिंग काफी वास्तविक लगती है और सबसे मजेदार बात यह है कि जैसे ही निर्देशक बोलता है एक्शन कि वह किरदार में घुस जाते हैं और निर्देशक जैसे ही कट कहते हैं, वह किरदार से बाहर भी आ जाते हैं।
प्रणीता ने कहा, मैंने उनसे काफी कुछ सीखा है और मैं खुद को भाग्यशाली मानती हूं, जो मुझे उनके साथ अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म में काम करने का मौका मिला।
प्रणीता को पोरकी, सगुनी, डायनामाइट जैसी फिल्मों में अभिनय के लिए जाना जाता है। इसके साथ ही वह आयुष्मान खुराना के साथ छन कित्था गाने में भी नजर आ चुकी हैं।
भुज : द प्राइड ऑफ इंडिया में सोनाक्षी सिन्हा भी हैं। यह फिल्म 14 अगस्त, 2020 को रिलीज होगी।
अजय देवगन अनुशासित अभिनेता हैं : प्रणीता सुभाष