मॉडल-ऐक्टर और फिटनेस प्रमोटर मिलिंद सोमन ने बताया है कि उनकी पत्नी अंकिता कुंवर उन्हें प्यार से च्पापाजीज् कहकर बुलाती हैं। बता दें कि 53 साल के मिलिंद और 28 साल की अंकिता ने साल 2018 में शादी की थी। इनके बीच उम्र के फासले के कारण यह कपल काफी चर्चा में रहा था। इस मुद्दे पर यह सेलिब्रिटी कपल एक साथ एक विज्ञापन में साथ दिखाई दिया था। इस विज्ञापन पर कई यूजर्स ने कॉमेंट किया था।
ऐसे ही एक कॉमेंट में कहा गया था, च्अंकिता को मिलिंद को पापाजी कहकर बुलाना चाहिए।ज् इसके जवाब में उन्होंने कहा, च्हां, वह कभी-कभी ऐसा करती हैं।ज् अपने पति मिलिंद के इस जवाब पर अंकिता भी खिलखिलाकर हंस दीं। लोगों के अजीब कॉमेंट्स पर अंकिता ने कहा, च्अगर आप ऐसे व्यक्ति हैं जिससे पूरी सोसायटी बहुत खुश है लेकिन आप खुद खुश नहीं हैं तो फिर क्या फायदा है।ज् मिलिंद ने कहा कि उनकी पत्नी और उनके बीच के उम्र का फासला उतना ही है जितना उनके और उनकी मां के बीच है। उन्होंने कहा, च्मुझे नहीं पता कि यह क्या है लेकिन मैं उनसे प्यार करता हूं।
00
पति मिलिंद सोमन को पापाजी कहती हैं अंकिता कुंवर