लिपस्टिक शेड को लेकर हैं कंफ्यूज, ट्राई करें ये, हर महफिल की लगेंगी जान


नाज़ुकी उस के लब की क्या कहिए, पंखुड़ी इक गुलाब की सी है मशहूर शायर मीर तक़ी मीर ने शायद अपनी प्रेमिका की होठों की सुखिऱ्यों को लेकर यह शेर लिखा होगा. सुर्ख लाल या गुलाबी होंठ भला किसे पसंद नहीं होते हैं. तभी तो कुछ महिलाएं अपने होठों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए कई लिपस्टिक शेड्स ट्राई करती हैं. यह उन्हें काफी अलग लुक देती है और काफी आकर्षक भी बनाती है. लेकिन कई बाद लिपस्टिक के शेड्स के चुनाव को लेकर असमंजस की स्थिति रहती है. कुछ शेड्स बाजार में देखने पर तो अच्छे लगते हैं लेकिन घर पर ट्राई करने के बाद उतनी पसंद नहीं आती. अगर आपके साथ अक्सर ऐसा होता है तो आप आजमा सकती हैं ये तरीके....
वेबसाइट गृहशोभा पर दी गई जानकारी के मुताबिक, आजकल मैट लिपस्टिक लोगों को काफी भा रही है. कई ब्रांड्स की मैट लिपस्टिक में विटामिन ई, मैकाडामिया और एवोकाडो ऑइल की भी मात्रा होती है. आप इसे लिपस्टिक को अपने लुक में चार चांद लगाने के लिए ट्राई कर सकती हैं.
लॉरिअल की बोल्ड रेंज लिपस्टिक भी महिलाओं को काफी पसंद आती है. इसमें मौजूद तत्व होठों की बरकरार रखते हैं और इसमें मौजूद केमेलिया ऑयल होठों को सॉफ्ट बनाए रखता है. यह लिपस्टिक कम से कम 6 से 7 घंटे आपके होठों पर टिकी रह सकती है. बाजार में यह आपको कम से कम 955 रूपए की कीमत पर उपलब्ध हो सकती है.
होठों के लिए मड फ्लर्ट सेटिंन लिपस्टिक भी अच्छी रहती है. यह आपके होठों को नर्म और मुलायम तो बनाती ही है साथ ही आपको एक नैसर्गिक लुक भी देती है. इसकी ख़ास बात यह है कि अप्लाई करने के घंटों बाद तक यह होठों पर टिकी रहती है.