खिचड़ी फेम ऋ चा भद्रा करेंगी बिग बॉस 13 में एंट्री


कलर्स टीवी के रिएलिटी शो बिग बॉस 13 में मेकर्स कंटेस्टेंट्स को फाइनल करने में लगे हुए हैं. ऐसी खबरें हैं कि मशहूर टीवी सीरियल खिचड़ी फेम ऋचा भद्रा से शो में एंट्री लेने के लिए संपर्क किया गया है. ऋचा शो में चक्की का किरदार निभाती थीं.
सूत्रों की मानें तो अभिनेत्री को प्रोडक्शन हाउस की तरफ से संपर्क किया गया और सभी चीजों को लगभग अंदिम रूप दे दिया गया है.
बीते दिनों खुलासा करते हुए अप्रैल में ऋचा ने चौंकाने वाले खुलासे किए, जिसमें उन्होंने कहा गया कि अभिनेत्री ने वापसी करने की कई बार कोशिश की; लेकिन इस प्रक्रिया के दौरान उसे लगातार बॉडी शेमिंग और कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा.
निर्माता इन दिनों विवादास्पद रियलिटी शो में भाग लेने के लिए लोकप्रिय सेलेब्स से संपर्क करने में व्यस्त हैं. हमने आपको पहले बताया था कि चंकी पांडे, टीवी अभिनेत्रियों रिधी डोगरा और पवित्रा पुनिया को इस शो के लिए पुष्टि की गई है.
हालिया चर्चा के मुताबिक, बॉलीवुड अभिनेता और कई रिएलिटी शो को होस्ट कर चुके आदित्य नारायण बिग बॉस 13 में बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा ले सकते हैं हैं. आदित्य मशहूर सिंगर उदित नारायण के बेटे हैं. एक एंटरटेनमेंट पोर्टल की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि माहिका शर्मा के साथ मुग्धा रियलिटी शो में भाग लेंगी.
दिलचस्प बात यह है कि मुग्धा के ब्वॉयफ्रेंड राहुल देव ने बिग बॉस 10 में हिस्सा लिया था. बीते साल माहिका शर्मा उनके प्रेमी और ब्रिटिश एडल्ट फिल्म स्टार डैनी डी के साथ बिग बॉस 12 में एंट्री करने की अफवाह थीं. हालांकि, वे इस शो का हिस्सा नहीं हुए.
प्रोफेशनल लाइफ में आदित्य नारायण चंद फिल्में कर चुके हैं. वह स्टंट रिएलिटी शो खतरों के खिलाड़ी में भी नजर आए थे. इन दिनों उन्हें कलर्स के शो खतरा, खतरा खतरा में कॉमेडी करते हुए देखा जा सकता है.
००