बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान का कहना है कि वह करीना कपूर को अच्छी दोस्त मानती है और उनकी बहुत इज्जत करती है। सारा अली खान ,करीना कपूर खान संग अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती हैं। वह करीना की बहुत पड़ी फैन भी हैं।सारा ने करीना संग अपने रिलेशन पर बात की। सारा ने कहा कि हमारे रिश्ते में फ्रेंडशिप और इज्जत है।
सारा अली खान ने कहा , करीना कपूर मेरी दोस्त हैं। लेकिन इससे ज्यादा वो मेरे पापा (सैफ अली खान) की पत्नी हैं। मैं उनकी इज्जत करती हूं। मुझे लगता है कि वो मेरे पापा को खुश रखती हैं। हम दोनों एक ही प्रोफेशन से बिलॉन्ग करते हैं। एक ही वर्ल्ड है।
करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण में सारा ने बताया था कि सैफ और करीना की शादी के दिन अमृता ने उन्हें तैयार किया था। सारा अली खान, करीना कपूर के पेशेवर अंदाज को पसंद करती हैं। सारा ने एक इंटरव्यू में कहा था, मैं करीना के पेशेवर अंदाज को पसंद करती हूं। मेरा मानना है कि करीना बेहद पेशेवर हैं।जिस तरह से वह अपना काम करती हैं वह अद्भुत है। इसलिए मैं उनका पेशेवर अंदाज आत्मसात करना चाहूंगी।
००
करीना कपूर को अच्छी दोस्त मानती है सारा अली खान