अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च करने जा रहे हैं कार्तिक आर्यन


बॉलिवुड और टीवी के ज्यादातर स्टार्स अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स का इस्तेमाल करते हैं। कई सिलेब्स ट्विटर का और कुछ इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि पिछले कुछ दिनों से कई बॉलिवुड स्टार्स ने विडियो शेयरिंग प्लैटफॉर्म यूट्यूब की ओर रुख किया है। ऐक्ट्रेस आलिया भट्ट और जैकलीन फर्नांडिस ने कुछ समय पहले ही अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च किया था। अब एक और बॉलिवुड स्टार यूट्यूब चैनल लॉन्च करने जा रहा है। 
ऐक्टर कार्तिक आर्यन 12 अगस्त को अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च करने की तैयारी में हैं। कार्तिक ने कहा कि यूट्यूब चैनल से उनके रियल लाइफ की झलक लोगों को देखने को मिलेगी। ऐक्टर ने कहा, 'चैनल पर फैंस और वेलविशर्स असली कार्तिक आर्यन को देख सकेंगे। मेरे प्रफेशनल और पर्दे के पीछे की जिंदगी की झलक यहां बिना किसी कांट-छांट के मिलेगी।Ó ट्विटर और इंस्टाग्राम पर कार्तिक को लाखों लोग फॉलो करते हैं। कार्तिक आर्यन इन दिनों लखनऊ में हैं, जहां वह अपनी आने वाली फिल्म लव आज कल 2 की शूटिंग कर रहे हैं।
कार्तिक ने कहा कि यूट्यूब के बड़े पैमाने पर दर्शक हैं और लोग विडियो देखना पसंद करते हैं क्योंकि यह हमारे आसपास की असली दुनिया को दिखाता है। उन्होंने आगे कहा कि वह अपना इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट खुद ही हैंडल करते हैं।, इसलिए अपने चैनल को भी खुद ही मैनेज करेंगे। कार्तिक जल्द ही अनन्या पांडे और भूमि पेडनेकर के साथ 'पति, पत्नी और वोÓ कर रहे हैं। वहीं सारा अली खान के साथ वह 'लव आजकल-2Ó में भी नजर आएंगे। इस फिल्म को इम्तियाज अली डायरेक्ट कर रहे हैं।
००