टीवी सीरियल रामायण में सीता का किरदार नघ्भिाने वाली एक्ट्रेस देबिना बनर्जी इन दघ्निों अपने स्विमसूट अवतार को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने कलर्स के टीवी शो विष के एक सीन के लिए स्विमसूट पहनी है। इस सीरियल में वह विषकन्या का रोल निभा रही हैं। उन्होंने अपनी इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसकी काफी चर्चा हो रही हैं। इसके साथ-साथ इस तस्वीर पर उनके एक्टर पति गुरमीत चैधरी का कमेंट भी काफी वायरल हो रहा है। इस तस्वीर में देबिना ब्लैक कलर के स्विमसूट के ऊपर नेट का श्रग पहने हुए नजर आ रही हैं। इन लेटेस्ट तस्वीर में वो बेहद हॉट और बोल्ड लग रही हैं। उनके इस सेक्सी अवतार को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। देबिना ने जैसे ही ये फोटो शेयर किया तो उनके पति गुरमीत ने मजेदार कमेंट किया। उन्होंने लिखा-कम होम। देबिना की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो देबिना रामायण में सीता, चड़िया घर में मयूरी के किरदार से काफी फेमस हुई हैं। वो पति गुरमीत के साथ सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो नच बलिए में भी दिखाई दे चुके हैं। कुछ समय तक रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों ने शादी कर ली। रामायण में दोनों राम और सीता का किरदार निभा चुके हैं।