एसडीएम के निर्देशों पर मेडिकल स्टोरों व किराने की दुकानों पर दूरी बनाए रखने के लिए बनवाए गए गोले
पिहानी/हरदोई।एसडीएम शाहाबाद अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि किराना, मेडिकल स्टोर व रोजमर्रा की चीजों के लिए खुली दुकानों पर नगरपालिका की ओर से गोलदायरे बनवाए जा रहे हैं।इन गोलदारों में दुकानदार अपने -अपने ग्राहकों को खड़ा करके पंक्तिवार सामान विक्रय करेंगे।इससे कोरोना महामारी के संक्रमण से बचा जा सकता …
Image
भाजपा नेता व पूर्व ब्लाक प्रमुख ने गरीबों में बांटा खाद्यान्न
बघौली,हरदोई।थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव पड़रिया मजरा गोपार में अहिरोरी ब्लॉक के पूर्व ब्लाक प्रमुख व भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यकारिणी के सदस्य धर्मवीर सिंह पन्ने ने गरीबों में खाद्यान्न वितरित किया।ज्ञात हो कि इस समय पूरे देश में कोरोना वायरस की बीमारी के तहत लॉक डाउन चल रहा है जिससे देश को…
Image
लॉक डाउन होते ही फल सब्जी के दाम डेढ़ गुना
बावन,हरदोई।प्रधानमंत्री मोदी ने कोविड 19 कोरोना वायरस की महामारी से बचाने के लिए पूरे देश मे लॉक डाउन की घोषणा कर दी। इसी घोषणा में खाद्य सामग्री ,फल सब्जियों की कमी नही होने देने की बात कही थी साथ ही लोगों से जमा खोरी  न करने की अपील की थी। इसके साथ ही प्रदेश सरकार ने भी खाद्य सामग्री, राशन,फल सब्…
Image
 पुलिस ने वाजिदनगर भागवत कथा रोकी,साउंड सिस्टम ,पंडाल उखाड़ जब्त किया
पिहानी,हरदोई-पिहानी कस्बे के ग्राम वाजिद नगर में पुलिस ने भागवत कथा का पंडाल उखाड़ दिया।पुलिस साउंड सिस्टम भी कोतवाली ले आई।कथा सुना रहे कथावाचक व भक्त गण पुलिस का कड़ा रुख देखकर भाग खड़े हुए।मालूम हो कि ग्राम वाजिदनगर में सोशल डिस्टेंस बनाने में प्रशासन का निर्देश न मानने के आरोप में आयोजक को गिरफ्ता…
Image
पुलिस ने दिखाई सख्ती, बेवजह घूमने से लोगों ने किया किनारा
बावन,हरदोई।बावन कस्बे में भी लॉकडाउन का असर देखने को मिला। बेवजह घूम रहे लोगों पर पुलिस ने की सख्ती तो लोग घरों से निकलने में दूरी बनाने लगे, हालांकि बावन चौकी पुलिस द्वारा लॉकडाउन की जानकारी क्षेत्रीय व स्थानीय लोगों को कल यानि 25 मार्च से बाकायदा जीप में लाउडस्पीकर से टैपिंग के द्वारा दी जा रही ह…
Image
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए काजी सैयद आरिफ अब्दुल्लाह ने की अपील
सण्डीला,हरदोई -सण्डीला नगर में कोरोना संक्रमण के खतरे से खुद को और समाज को सुरक्षित रखने के लिए शहर क़ाज़ी सय्यद आरिफ अब्दुल्लाह ने घर में जुमा की नमाज़ अदा करने की अपील की है।उन्होंने कहा कि मस्जिदों से अजान और घरों नमाज़ हो।और जुमा शुक्रवार की विशेष नमाज़ में सिर्फ तीन से पांच लोग जिसमें मोअज्जिन, इमा…
Image